विजयवाड़ा में होटल से हॉस्पिटल बने कोविड-19 सेंटर में लगी आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर।
विजयवाड़ा में होटल से हॉस्पिटल बने कोविड-19 सेंटर में लगी आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर।
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग। सूत्रों से पता चला है कि होटल का प्रयोग COVID19 के मरीजों की सहायता के लिए प्रयोग होता था। घटना तुंरत बाद ही राहत के लिए अग्निशमक यंत्र पहुच गए और 20 लोगों की जान बचाई। 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 7 लोगों की मौत के अतिरिक्त 15 -20 लोग घायल भी है । जिसमे से 4 से 5 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस होटल का प्रयोग कोरोना काल से ही कॉरपोरेट मरीजो के उपचार के लिए किया जा रहा है। इस बिल्डिंग का प्रयोग अस्पताल के रूप में किया जा रहा था।
#UPDATE - Seven people have lost their lives and 30 have been rescued: Vijaywada Police https://t.co/9hs9dow2mV
— ANI (@ANI) August 9, 2020
बता दे कि ऐसा ही हादसा पिछले दिनों अहमदाबाद में भी हुआ था जहाँ आईसीयू वार्ड में 5 पुरुष 3 महिलाओं की मौत हो गयी थी।The hotel was taken on lease and run by Ramesh Hospitals, a pvt hospital where #COVID19 patients were being treated. 40 patients & 10 medical staff were at the hotel at the time of incident. Officials were directed to launch immediate rescue measures: Andhra Pradesh Home Minister pic.twitter.com/3Ah8rsBOLK
— ANI (@ANI) August 9, 2020


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.