Breaking News

विजयवाड़ा में होटल से हॉस्पिटल बने कोविड-19 सेंटर में लगी आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर।

A fire broke out at the Kovid-19 center from the hotel to the hospital in Vijayawada, 7 died, 5 were in critical condition.


विजयवाड़ा में होटल से हॉस्पिटल बने कोविड-19 सेंटर में लगी आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर।

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग। सूत्रों से पता चला है कि होटल का प्रयोग COVID19 के मरीजों की सहायता के लिए प्रयोग होता था। घटना तुंरत बाद ही राहत के लिए अग्निशमक यंत्र पहुच गए और 20 लोगों की जान बचाई। 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।

A fire broke out at the Kovid-19 center from the hotel to the hospital in Vijayawada, 7 died, 5 were in critical condition.

 पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 7 लोगों की मौत के अतिरिक्त 15 -20 लोग घायल भी है । जिसमे से 4 से 5 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस होटल का प्रयोग कोरोना काल से ही कॉरपोरेट मरीजो के उपचार के लिए किया जा रहा है। इस बिल्डिंग का प्रयोग अस्पताल के रूप में किया जा रहा था।


बताया गया की जिस समय यह घटना हुयी उस समय 40 मरीज और 10 मेडिकल कर्मचारी होटल में मौजूद थे

आंध्रप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है
बता दे कि ऐसा ही हादसा पिछले दिनों अहमदाबाद में भी हुआ था जहाँ आईसीयू वार्ड में 5 पुरुष 3 महिलाओं की मौत हो गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.