Breaking News

सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ की संपत्ति को लेकर की टिप्पणी, अमिताभ ने भी दिया करारा जबाब।

Social media user commented on Amitabh's wealth, Amitabh also gave a befitting reply.


सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ की संपत्ति को लेकर की टिप्पणी, अमिताभ ने भी दिया करारा जबाब।

पिछले महीने अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए थे , जिसके बाद उन्हें मुम्बई के नैनावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अब वे पुरी तरह से स्वस्थ हैं । और अपने घर जलसा में क्वारंटीन है । इलाज के दौरान नैनावती उन्हें कई लोगों ने दुआएं दी , तो उन्हें कई ट्रोलर्स व आलोचकों का भी सामना करना पड़ा । जिसका अभिनेता ने करारा जबाब भी दिया । परंतु इस बार इस यूजर ने उनकी संपत्ति को लेकर अनुचित कमेंट किया । 

एक यूजर ने बिग बी को लिखा कि - आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके वॉलेट में काफी प्यार और भगवान की कृपा है। उदाहरण सेट करना चाहिए। बोलना आसान होता है, लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है। इस बात का जबाब देते हुए बच्चन जी ने लिखा - 'लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है। मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं। बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है। 2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी।' 

आगे उन्होंने कहा - 'जब राजनीति की वजह से ट्रेन कैंसिल हुई तो इंडिगो के छह विमानों के जरिए 180 पैसेंजर्स को उनके घर तक पहुंचाया। अपने खर्चे पर 15000 पीपीई किट दी हैं, 10000 मास्क दिए हैं। दिल्ली में सिख समुदाय के चेयरमैन को काफी दान दिया है क्योंकि वे लगातार गरीबों को खाना खिला रहे हैं।'

इससे पहले भी एक महिला ने उन पर नैनावती हॉस्पिटल में इलाज कराने को लेकर कहा था -  'श्रीमान अमिताभ, सच में यह बहुत दुख की बात है कि आप अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं, जो लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं करता है और केवल पैसा कमाना चाहता है। क्षमा करें, लेकिन आपका सम्मान पूरी तरह से खो दिया है।' इसका भी जबाब अमित जी ने बहुत ही शालीनता से दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.