दुबई से केरल आ रहा Air India का विमान कोझीकोड एयरपोर्ट पर क्रैश 16 की मौत कई घायल।
दुबई से केरल आ रहा Air India का विमान कोझीकोड एयरपोर्ट पर क्रैश 16 की मौत कई घायल।
एयर इंडिया का विमान केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला और संतुलन बिगड़ने के कारण एयरपोर्ट से सटी घाटी में गिर गया, जिसमे 16 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक घायल हैं !
रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या IX 1344 दुबई से 191 यात्रियों के साथ केरल के लिए उड़ान भरी, जो शुक्रवार शाम को केरल के कोझीकोड में उतरते समय रनवे से फिसल गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की आशंका है।
विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन जारी की।
1800 118 797
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
Fax: +91 11 23018158
Email: covid19@mea.gov.in
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है फिलहाल विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह विमान वंदे भारत कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहा था, यह अभियान कोरोना वायरस महामारी में विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है।
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है, विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उतरने ही वाली थी कि घटना हो गयी। रनवे पर फिसलने के बाद ही विमान के टुकड़े हो गए। क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा के बीच यह घटना हुई। शाम 7.38 बजे खराब मौसम के चलते दुर्घटना घटी। इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 191 यात्री सवार थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
14 killed, 123 injured in Kozhikode plane crash
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/JPyDEbJVGa pic.twitter.com/2bgLBl46fe
कथित तौर पर कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे पर फिसलने के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। बचाव अभियान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.