बंगलुरू हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार।
बंगलुरू हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार।
कर्नाटक - कल देर रात बंगलोर में हुई हिंसा, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई और एडिशनल कमिश्नर समेत 60 से अधिक लोग घायल है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मंगलवार को मुजम्मिल पाशा अपने दो SDPI के साथियों जाफर और खलील के साथ मामले पर रिपोर्ट लिखाने आया था। बाद में मुजम्मिल और उसके साथियों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया। बाहर खड़े अपने मुस्लिम भाईओं को भड़काने का आरोप हैं। घटना के बाद मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके साथी फरार हो गए।
I think it was a planned riot. Within an hour of a post on social media thousands of people gathered & damaged 200-300 vehicles & MLA's residence. We'll take serious action. It was an organised incident. SDPI is behind it: Karnataka Minister CT Ravi on violence in Bengaluru city. pic.twitter.com/RwwKYpFYkI
— ANI (@ANI) August 12, 2020
बतादे की पुलिस ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले कांग्रेस विधायक के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.