Breaking News

बंगलुरू हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार।

<SDPI leader Muzammil Pasha arrested for instigating Bangalore violence>


बंगलुरू हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार।

कर्नाटक - कल देर रात बंगलोर में हुई हिंसा, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई और एडिशनल कमिश्नर समेत 60 से अधिक लोग घायल है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक  हिंसा भड़काने के आरोप में SDPI के नेता मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मंगलवार को मुजम्मिल पाशा अपने दो SDPI के साथियों जाफर और खलील के साथ मामले पर रिपोर्ट लिखाने आया था। बाद में मुजम्मिल और उसके साथियों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया। बाहर खड़े अपने मुस्लिम भाईओं को भड़काने का आरोप हैं। घटना के बाद मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके साथी फरार हो गए।

बतादे की पुलिस ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले कांग्रेस विधायक के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.