Breaking News

Rajasthan Politics - गहलोत से मिले पायलट कहा, BJP के अविश्वास प्रस्ताव के जबाव में Congress लाएगी विश्वास प्रस्ताव।

Pilot meets Gehlot, Congress will bring confidence motion in response to BJP's no confidence motion.

Rajasthan Politics - गहलोत से मिले पायलट कहा, BJP के अविश्वास प्रस्ताव के जबाव में Congress लाएगी विश्वास प्रस्ताव।


जयपुर - राजस्थान की सरकार से फिर जुड़े सचिन पायलट। पिछले दिनों पार्टी से नाराज थे पायलट। मंगलवार को उनकी मुलाकात राहुल गांधी व सोनिया गांधी से हुई। जिसके पश्चात उन्होंने ने कहा कि गहलोत सरकार सुरक्षित। 

गुरूवार को पायलट अपने गुट के भंवरलाल शर्मा समेत कई अन्य नेताओं के साथ सीएम अशोक गहलोत से मिलने उनके घर गए। घर पहुंचते ही पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से हाथ मिलाया। और कई चर्चाएं की।
 
आपस मे चर्चा के बाद बताया कि कल BJP के अविश्वास प्रस्ताव के खंडन के लिए गहलोत सरकार विश्वास प्रस्ताव लाएगी।

वहीँ कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि - कांग्रेस के संगठन महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय ने विधायक भंवरलाल शर्मा व विश्वेन्द्र सिंह के कांग्रेस पार्टी से निलंबन को वापस ले लिया गया है। 

गौरतलब है कि भाजपा की नेता बसुंधरा राजे ने अपने नेताओं के साथ अविश्वास प्रस्ताव की बात की है, राजस्थान में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.