Breaking News

कानपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे मां-बेटी की मौत, राहत कार्य जारी।

4-storey building collapsed in Kanpur, death of mother-daughter buried in debris, relief work going on.


कानपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबे मां-बेटी की मौत, राहत कार्य जारी।

उत्तर प्रदेश - पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश किसी के लिए कहर बन गई। बुधवार और बृहस्पतिवार की लगातार बारिश के बाद बृहस्पतिवार देर रात हटिया के बक्सा बाजार की एक 4 मंजिला इमारत भरभरा गिर गयी।एसएसपी कानपुर नगर प्रीतिंदर सिंह ने मलबे में मां बेटी के फसे होने की आशंका जताई थी। नगर निगम व सुरक्षा जवानों के द्वारों राहत कार्य शुरू किया गया है। हालांकि घटना स्थल से दो लाशें बरामद कर ली गयी हैं।

बताया जा रहा है कि इमारत 100 साल पुरानी थी, जिसमें 4 भाई अपनी-अपनी फैमिली के साथ रहते थे। ग्राउंड फ्लोर में बड़े भाई का कब्जा है, जो पड़ोस में दूसरे मकान में रहता है। 1st फ्लोर पर दूसरा भाई रहता है। जिनकी पत्नी मर चुकी है और एकलौती बेटी की शादी हो चुकी है। 2nd फ्लोर पर तीसरा भाई अपनी पत्नी, 5 बेटों, बहुओं व 2 बेटियों के साथ रहते हैं। 3rd फ्लोर पर चौथे भाई की पत्नी अपने 2 बेटों व एक बेटी के साथ रहती है। चौथे भाई की 1 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।

चौथे भाई के बेटे राहुल गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को 3 बजे करीब कुछ ईंटें गिरी थी। जिसे नजरअंदाज कर दिया था। फिर 8 बजे के करीब दोबारा से ईंटें गिरी। तब चाचा गणेश शंकर ने सभी को बाहर निकलने के लिए कहा। सभी लोग बाहर आ गए। राहुल की माँ और बहन प्रीति गुप्ता एक साथ कुछ समय बाद कुछ लेने अंदर चली गई। जिसके थोड़ी देर बाद पूरी बिल्डिंग भरभरा के गिर गई। घटना के बाद से राहत कार्य प्रारंभ है। कानपुर एसएसपी का कहना है कि मां बेटी की हालत को लेकर अभी कुछ कह नही जा सकता, जानकारी मिली है कि घटना स्थल से दो लाशें बरामद हुयी है। इस बचाव कार्य मे आर्मी की सहायता भी ली गयी है। पुलिस अधिकारी का कहना कि मलबे की अंदर से कोई चीख नही आ रही है। ये मां बेटी के साथ अनहोनी की ओर संकेत करता दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.