Breaking News

त्रिपुरा में कोरोना जांच के लिए नवजात बच्चे का स्वैब लिए जाने के बाद बच्चे की हुयी मौत !

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र

त्रिपुरा में कोरोना जांच के लिए नवजात बच्चे का स्वैब लिए जाने के बाद बच्चे की हुयी मौत !

त्रिपुरा में कोरोना जांच के लिए नवजात बच्चे का स्वैब लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गई ! अब करीब दो हफ्ते के बाद उस नवजात बच्चे की मां ने अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है !


बच्चे की मां के अनुसार, बच्चा स्वैब के सैंपल लेने तक स्वस्थ था, सैंपल लेने के बाद उसे नाक से खून बहने लगा ! इसके बाद भी डॉक्टरों ने परिवार को आश्वासन दिया कि वह ठीक हो जाएगा लेकिन सैंपल लिए जाने के कुछ समय बाद ही 3 दिन के उस बच्चे की मौत हो गयी !


पुलिस ने कहा कि गुरुवार को बच्चे की मां ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन वो पहले ही इस मामले की जांच शुरू कर चुके हैं ! यह घटना इस महीने की शुरुआत में हुई थी !


मामले को लेकर न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुब्रमण बर्मन ने कहा, "हमने धारा 157 सीआरपीसी के तहत जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हाल ही में अस्पताल से घर आने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई'


आपको बतादें कि बच्चे का जन्म 10 अगस्त को राजकीय गोविंद बल्लभ पंथ अस्पताल में हुआ था और उसकी मृत्यु 12 अगस्त को हुई थी ! मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी इस लिए बच्चे के स्वैब नमूने भी लिए गए थे ! महिला की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद महिला को हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था !


बच्चे की मौत के एक दिन बाद ही राज्य सरकार ने बच्चे की मौत की विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया था ! समिति ने हाल ही में राज्य सरकार को अपनी जांच के आधार पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी ! स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के निदेशक डॉ सुभाषिश देबबर्मा ने कहा, ''रिपोर्ट सरकार के पास है''!


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.