कैप्टन कूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, खेलते रहेंगे आईपीएल।
![]() |
फाइल फोटो - महेन्द्र सिंह धोनी |
कैप्टन कूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास , खेलते रहेंगे आईपीएल।
नयी दिल्ली - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास की घोषणा की। प्रशंसक अभी उन्हें IPL में खेलते देख सकते है।
उन्होंने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में लिखा "आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए"
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टेस्ट क्रिकेट से पहले ही सन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। आज उन्होंने टी-20 व वनडे से भी सन्यास लेने का फैसला किया।
MS Dhoni announces retirement from international cricket
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/nWLdp7Kqk6 pic.twitter.com/4niE4UlNq0
धोनी ने दिन में ही BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को सन्यास पत्र दे दिया था। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनों फार्मेट के कैप्टन भी रह चुके है। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उनके सन्यास के बाद अपने ट्विटर एकाउंट पर 2nd इनिंग के लिए "आल द बेस्ट कहा"।
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
अमित शाह (Amit Shah) ने भी उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहा -
I join millions of cricket fans across the globe to thank @msdhoni for his unparalleled contributions to Indian Cricket. His cool temperament has turned several hot encounters in India’s favour. Under his captaincy India was crowned World Champions twice in different formats.
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.