Breaking News

उत्तर प्रदेश में 13 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी।

A 13-year-old girl murdered after gang rape in Uttar Pradesh
प्रतिकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में 13 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया और उस नन्हीं सी बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है।  जहां एक 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बच्ची की आंखें भी फोड़ दी गई और गले में फंदा डालकर खेतों में भी घसीटा गया।

बताया गया कि 14 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे घर से बाहर शौच के लिए खेत की तरफ निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी, काफी देर से बच्ची के घर ना आने पर  परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। और बच्ची के ना मिलने पर पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की खबर दी।

जिसके बाद एक गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार वालों ने गांव के ही रहने वाले दो युवकों पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही NSA के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.