सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में विधायक के घर हमला, 3 की मौत, 60 से अधिक घायल, 110 गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में विधायक के घर हमला, 3 की मौत, 60 से अधिक घायल, 110 गिरफ्तार।
कर्नाटक - कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर देर रात भीड़ ने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के घर हमला कर दिया, आरोप है की विवादित पोस्ट कांग्रेस विधायक श्रीनिवासमूर्ति के करीबी रहे किसी व्यक्ति ने किया था, जिसके कारण विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई भीड़ ने विधायक के घर हमला कर दिया और बेंगलुरू के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन को भी क्षति पहुंचाई गयी हिंसा के दौरान 3 लोगों की मौत हो गयी और 60 से अधिक घायल हैं जिसमे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बेंगलुरू शहर में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लगा दी गई है वहीं डीजी हल्ली और केजी हल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस मामले में कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देष दिए गए हैं और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए हर कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपद्रव बर्दास्त नहीं किया जायेगा, सरकार अफवाहों को नहीं सहेगी, निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।Karnataka: Violence broke out in Bengaluru last night over an alleged inciting social media post. 2 died, 110 arrested, around 60 Police personnel injured. As per Bengaluru Police Commissioner, accused Naveen arrested "for sharing derogatory post". Latest visuals from DJ Halli. pic.twitter.com/LKM8m0JuYx
— ANI (@ANI) August 12, 2020
Karnataka: DJ Halli Police Station in Bengaluru city vandalised last night, as violence broke out over an alleged inciting social media post.
— ANI (@ANI) August 12, 2020
Sec 144 imposed in city, curfew in DJ Halli & KG Halli police station limits. At least 2 dead, 110 arrested, 60 Police personnel injured. pic.twitter.com/FVgUIanWgd
वहीँ हिंसा के इस मामले में बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘डीजे हल्ली में हुई घटना के मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए नवीन को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही हथियार रखने और पुलिस पर पत्थरबाजी करने के संबंध में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’।With regard to incidents in DJ Halli, accused Naveen arrested for posting derogatory posts.. also total 110 accused arrested for arson, stone pelting and assault on police. APPEAL TO ALL TO COOPERATE WITH POLICE TO MAINTAIN PEACE.
— Kamal Pant, IPS (@CPBlr) August 11, 2020
मामले में मुख्यमंत्री बी. एस येदुरप्पा ने घटना की जानकारी मिलते ही ग्रहमंत्री से बात की। विधायक श्रीनिवास ने बाद में कहा कि जो भी बात है हम बैठ के कर लेंगे। इस तरह हिंसा से किसी को क्या मिलेगा।
बता दे कि घटना के बाद गृहमंत्री बी. बोम्माई ने पूरे बैंगलोर शहर में धारा144 लगाने का आदेश दिया, जबकि घटना स्थल पर कर्फ़्यू लगाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.