मार्ग दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, काम पर जा रहा युवक आया डीसीएम के चपेट में !
मृतक अमरेश देवरिया जिले के तरकुलवा ग्राम का निवासी है। युवक की मौत दोपहर को काम पर जाते हुए सड़क हादसे में हुई। जिस डीसीएम से हुई है वो किसी मुख्तार नाम के शख्स का बताया जा रहा है। स्थानीय लोग इस दुर्घटना को आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं।
![]() |
| फाइल फोटो - मृतक अमरेश व दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम |
देवरिया - देवरिया जिले के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी 42 वर्षीय युवक के डीसीएम के चपेट में आ जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर जो डीसीएम का मालिक भी है, मौके से फरार है। मृतक युवक का नाम अमरेश बताया जा रहा है। मृतक युवक देवरिया जिले के लक्ष्मीपुर ग्राम का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक कुशीनगर के इंपीरियल होटल में गेटमैन का काम करता था। दोपहर को युवक अपनी साइकिल लेकर काम पर जा रहा था कि अचानक तभी गांव के मोड़ पर तेज़ रफ्तार डीसीएम ने युवक को रौंद दिया। डीसीएम की चपेट में आए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया। पुलिस के द्वारा बताया गया कि गाड़ी का मालिक मुख्तार नाम का व्यक्ति है और वही गाड़ी चला रहा था। पुलिस आरोपी ड्राइवर की जांच में जुट गई है। डीसीएम को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि साइकिल से जा रहा कोई व्यक्ति इतनी बुरी तरीके से दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो सकता कि मौके पर ही दम तोड़ दे। सूत्रों का कहना है कि कुछ लोग ऐसी भी बातें कर रहे हैं कि ईर्ष्या और आपसी रंजिश के चलते हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार नाम का व्यक्ति कुछ दिन पहले ही विदेश से आया है। दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम अभी हाल ही में खरीदी गई है। लोग बताते हैं कि गाड़ी का मालिक मुख्तार सनकी स्वभाव का है। वहीं उसके पड़ोसियों का भी यही कहना है कि उसकी सामाजिक तालुक्कात अच्छे नहीं हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतक युवक अमरेश अपने घर के इकलौते कमाऊ व्यक्ति थे। वे अपने पीछे एक बूढ़ी मां, बीमार भाई, तीन बच्चों और बीवी को छोड़ गए हैं।
गांव के लोगों ने कि मदद की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। बता दें कि मृतक युवक अपने परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। ऐसे में इस दुर्घटना के कारण इनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। मृतक अमरेश की बूढ़ी मां उनके बच्चों और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार पर ऐसी विपदा को देखते हुए गांव के कुछ लोगों ने प्रशासन से मृतक अमरेश के परिवार के लिए आर्थिक सहयोग की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.