Breaking News

Coronavirus - 24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 2.78 लाख मामले, दुनिया में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा !

Coronavirus - 2.78 lakh cases, highest ever in 24 hours, broken record of corona in the world, death toll also increased


दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हर दिन अमेरिका में सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हो रही हैं !


अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 40.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 71 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1207 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 22 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं !


दुनिया में कोरोना वायरस ने संक्रमण का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.78 लाख नए मामले सामने आए हैं, ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में 7,107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में इतनी मौतें तीन महीने बाद देखने को मिली हैं !


Coronavirus - दुनिया में कोरोना वायरस ने संक्रमण का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.78 लाख नए मामले सामने आए हैं, ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में 7,107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में इतनी मौतें तीन महीने बाद देखने को मिली हैं. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक कुल एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है. अभी तक 6 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है !


वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अबतक 93 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है !

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें !

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 40.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 71 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1207 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 22 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं !



अमेरिका:  केस- 4,099,884, मौतें- 146,136
ब्राजील:  केस- 2,231,871, मौतें- 82,890
भारत:  केस- 1,239,684, मौतें- 29,890
रूस:  केस- 789,190, मौतें- 12,745
साउथ अफ्रीकाः  केस- 394,948, मौतें- 5,940
पेरू:  केस- 366,550, मौतें- 17,455
मैक्सिको: केस- 356,255, मौतें- 40,400
चिली:  केस- 336,402, मौतें- 8,722
स्पेन:  केस- 314,631, मौतें- 28,426
यूके: केस- 296,377, मौतें- 45,501


18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस !

दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में आठवें नंबर पर है !



1 टिप्पणी:

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.