UP - इलाज के दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत बदमाशों ने बेटियों के सामने मारी थी सिर में गोली !

UP - इलाज के दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत बदमाशों ने बेटियों के सामने मारी थी सिर में गोली !
गाजियाबाद - बदमाशों की गोली का शिकार हुए पत्रकार विक्रम जोशी इलाज के दौरान जिंदगी की लड़ाई हार हुए। उन्होंने शहर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। सोमवार रात को भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाजियाबाद के विजय नगर में बदमाशों ने विक्रम जोशी को सरेआम गोली मार दी थी, जिसके बाद उनका शहर के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल में पत्रकार की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई थी, उन्हें आइसीयू में रखा गया था। बुधवार सुबह उनके निधन की सूचना आई तो पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।गौरतलब है कि विजयनगर थाना क्षेत्र की माता कॉलोनी में सोमवार देर रात एक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने उनकी बेटियों के सामने ही कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी थी और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है। लापरवाही बरतने में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र ¨सह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सीओ सिटी प्रथम राकेश मिश्रा को विभागीय जांच सौंपी है।Journalist shot in UP's Ghaziabad passes away
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2020
Read @ANI Story| https://t.co/tTgWPsktT7 pic.twitter.com/nIymmYgwbL
लंबे समय से बदमाशों से परेशान थे विक्रम !
बता दें कि आरोपित पक्ष पत्रकार विक्रम जोशी की एक रिश्तेदार को लंबे समय से परेशान करते थे। उससे छेड़खानी करते थे। विक्रम इसका विरोध करते थे। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाने व चौकी में 16 जुलाई को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विक्रम जोशी पर हुए हमले में विजयनगर पुलिस ने उनके भाई अनिकेत जोशी की तहरीर पर छोटू, रवि और आकाश बिहारी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था। घटना के दो घंटे बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपित विजयनगर माता कॉलोनी निवासी रवि को गिरफ्तार लिया। इसके बाद पुलिस ने चरण सिंह कॉलोनी निवासी छोटू, देवव्रत कॉलोनी निवासी मोहित, विजयनगर सेटर नौ निवासी दलवीर सिंह, चरण सिंह कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ लुल्ली, विजयनगर सेक्टर-11 निवासी योगेंद्र, लाल क्वार्टर साहिबाबाद निवासी अभिषेक हल्का व चरण सिंह कॉलोनी निवासी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी माता कॉलोनी निवासी आकाश बिहारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Journalist Vikram Joshi's death case: UP Police releases list of 10 persons; of which 3 are accused and arrested, while 6 have been detained & one is absconding. pic.twitter.com/dh4DXhFhnH
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
वहीं पुलिस हमले के बाद घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है। इसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपितों ने विक्रम जोशी की मोटरसाइकिल को रोका और उसके साथ मारपीट की। उसके बाद दोनों बेटियों के सामने गोली मार दी। इसके बाद बेटी विक्रम जोशी के पास पहुंची और उन्हें हिलाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद बेटी शोर मचा रही है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.