Breaking News

CAA विरोधी आंदोलन में शामिल शरजील इमाम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद हैं शरजील !

Sharajeel Imam's Corona report positive, involved in anti-CAA movement, Sharjeel is lodged in Guwahati Central Jail

CAA विरोधी आंदोलन में शामिल शरजील इमाम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद हैं शरजील !

गुवाहाटी - नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में कथित संलिप्तता को लेकर असम के एक जेल में बंद आईआईटी बंबई के पूर्व छात्र शरजील इमाम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी !


महानिरीक्षक (जेल) दशरथ दास ने कहा कि इमाम और कुछ अन्य कैदियों के नमूनों की जांच की गई और उनके नतीजे मंगलवार को आए. उन्होंने कहा कि राजद्रोह मामले के आरोपी इमाम को पहले दिल्ली ले जाया जाना था, लेकिन अब उन्हें यहां एक अस्पताल में भेज दिया जाएगा. वह संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल थे. इमाम के उस भाषण के लिए राजद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें हिंसक माध्यम से असम को देश के बाकी हिस्सों से अलग करने की कथित रूप से धमकी दी गयी थी !

अखिल गोगोई को भी हुआ कोरोना !

दास ने आगे बताया कि जेल के 435 कैदियों को अब तक कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है, जिनमें कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई भी शामिल हैं !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.