Breaking News

श्मशान घाट पर एंबुलेंस की कतार, अंतिम संस्कार के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार !

The queue of ambulances at the crematorium, waiting hours for the funeral

श्मशान घाट पर एंबुलेंस की कतार, अंतिम संस्कार के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार !

कर्नाटक - कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस के प्रकोप का डरावना रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बेंगलुरु में इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई है. शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतारबद्ध होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें !

क्रेमेटोरियम के बाहर इंतजार करती लाशें !

बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोविड और दूसरी वजहों से हुई मौतों के बाद डेड बॉडीज को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है. इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच कुछ वक्त लगता है. इसलिए समय और ज्यादा खर्च होता है !

80 दिनों में 4278 मौतें !

बृहत बैंगलोर महानगर पालिका (BBMP) के आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक 4 हजार 278 लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े में कोरोना से हुई मौतों के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं.

कर्नाटक में कोरोना से 60000 से अधिक संक्रमित !

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59652 हो गई है. यहां पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36637 है. यहां अबतक 21775 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1240 लोगों की मौत हुई है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.