UP - नोएडा में मुठभेड़ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार रखने के एक दर्जन मामले !
UP - नोएडा में मुठभेड़ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार रखने के एक दर्जन मामले !
नोएडा - उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के थाना फेस-3 पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ (Encounter) के दौरान एक कुख्यात बदमाश (Notorious crook) को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस को बीती रात सेक्टर 63 में मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने इसकी अनदेखी करते हुये गोली चला दी !उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान यूनिस मलिक के रूप में की गयी है और वह गाजियाबाद जिले के लाल कुआं का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि यूनिस का एक और साथी संजीव मौके से भाग गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. अधिकारी ने बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट करने की फिराक में घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार यूनुस के खिलाफ लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार रखने के मामले में गौतम बुध नगर एवं गाजियाबाद जिलों में 12 मामले दर्ज हैं !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.