दिल्ली में भारी बारिश सड़कें पानी से लबालब, DTC की बस डूबी - देखें VIDEO
दिल्ली में भारी बारिश सड़कें पानी से लबालब, DTC की बस डूबी - देखें VIDEO
नई दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रात से हो रही बारिश की वजह से कई जगह पानी भर गया है, जहां देखो सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं और ट्रैफिक जाम भी लगने लगा है !
दिल्ली में सुबह बारिश के बाद कनॉट प्लेस इलाके में एक बस पानी में डूब गई. मिंटो रोड ब्रिज के नीचे पानी भर गया और डीटीसी की एक बस उस पानी में डूब गई है. इसके बाद तुरंत सीढ़ी के जरिए यात्रियों को बस से निकाला गया !Delhi: The national capital received heavy rainfall this morning. Visuals of waterlogged streets from Minto Road area. pic.twitter.com/0VpCTPbu5d
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बता दें कि दिल्ली और आसपास इलाकों में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में आज झमाझम बारिश हुई. रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे तापमान में कमी आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है !#WATCH Delhi: Fire Department personnel rescue people on-board a bus that was stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/wBCjSRtvqw
— ANI (@ANI) July 19, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.