CSC में होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति, 20 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा लाभ।
![]() |
Dr Dinesh Tyagi - CEO CSC E-Gov. India Ltd. |
CSC में होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति, 20 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा लाभ।
नयी दिल्ली - कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में इस साल 20 लाख लोगों की भर्ती होगी. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज की योजना CSC में बड़े पैमाने पर भर्ती की है. इन युवाओं को सरकारी योजना को आगे बढ़ाने में मदद के लिए भर्ती किया जाएगा।सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के CEO दिनेश त्यागी के मुताबिक देशभर में CSC की संख्या 4 लाख है. ये केंद्र छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी और दूसरी सेवाएं देने में लोगों की मदद करते हैं. हमारी योजना हरेक CSC में 5 डिजिटल कैडेट की नियुक्ति करने की है. ये कैडेट लोगों को उनके घर के दरवाजे पर सभी सेवाएं देंगे।
इसके अलावा ये ग्रामीण ई-स्टोर (E Store) और किसान ई-मार्ट (Kisan E mart) के लिए डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करेंगे और CSC को सरकार और अन्य एजेंसियों के लिए विभिन्न सर्वे करने में मदद करेंगे।
इन पदों के लिए कैडेट के पंजीकरण का काम 1 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद उनकी नियुक्ति और वेरिफिकेशन शुरू होगा. इन कैडेट्स को सीएससी में उनके काम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा. डिजिटल कैडेट घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. इसके अलावा वे अन्य बी2सी सेवाओं और सीएससी की डिलिवरी करेंगे।
क्या है CSC?
सरकार ने राष्टीय ई-गवर्नेंस पालिसी के तहत सूचनाओं और योजनाओं की जानकारी एवं सुविधा लोगों तक पहुंचाने के लिए CSC की शुरुआत की थी. इन सेंटर से सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग और वित्तीय सेवा का फायदा उठाने का मौका देती है. CSC का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर कम लागत में E-Governance Services देना है।कोरोना काल में भी CSC कर रही है लोगों की मदद !
इस कोरोना काल के समय जहाँ बैंक लोगों को पैसे देने से कतरा रहे हैं वही CSC के VLE घर घर जा कर लोगों को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहे हैं !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.