Breaking News

Kushinagar Airport अन्तर्राष्ट्रीय घोषित हुआ, पीएम ने कहा- ज्यादा असवर के साथ कनेक्टिविटी में होगा सुधार !

Kushinagar Airport अन्तर्राष्ट्रीय घोषित हुआ, पीएम ने कहा- ज्यादा असवर के साथ कनेक्टिविटी में होगा सुधार !
                      
नई दिल्ली/लखनऊ - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। इससे विदेशों से आने वाले बौद्ध तीर्थयात्रियों को आसानी होगी। कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पर्यटन और भगवान बुद्ध के नेक विचारों से प्रेरित लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! कुशीनगर हवाई अड्डा अब एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। ज्यादा पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का मतलब स्थानीय आबादी के लिए बेहतर अवसर भी होगा।
कुशीनगर को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की केंद्र की मंजूरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया था।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बौद्ध सर्किट में कुशीनगर का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके पास ही लुंबिनी, श्रावस्ती, कपिलवस्तु जैसे प्रमख बौद्ध तीर्थ स्थल हैं जबकि थोड़ी दूरी पर सारनाथ और गया जैसे स्थान हैं। इसके आसपास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कोई हवाई अड्डा नहीं था। कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया जा रहा है। तीन किलोमीटर लंबा रनवे पहले ही बनाया जा चुका है। अब, एयरबस जैसा बड़ा विमान भी हवाई अड्डे पर उतर सकता है।


केंद्र सरकार ने भी अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि थाईलैंड, कंबोडिया, जापान, म्यामां आदि देशों से लगभग 200-300 श्रद्धालु हर दिन कुशीनगर में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। कुशीनगर एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थल है, जहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था। यहां पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का कोई सीधा संपर्क नहीं है और लंबे समय से इसकी मांग होती रही है. बौद्ध सर्किट दुनियाभर में बौद्ध धर्म मानने वाले 53 करोड़ लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।


सरकार ने कहा कि कुशीनगर के पास कई अन्य बौद्ध स्थल मौजूद हैं जैसे श्रावस्ती (238 किमी), कपिलवस्तु (190 किमी) और लुम्बिनी (195 किमी)। सरकार ने बयान में कहा गया है कि कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने से हवाई यात्रियों को प्रतिस्पर्धात्मक लागत पर ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.