पत्रकार अमिश देवगन पर मुंबई में FIR, हजरत गरीब नवाज पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप !
कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने न्यूज 18 इंडिया के पत्रकार अमीश देवगन पर एफ़आईआर दर्ज कराई है। उन्होने अमिश पर 16 जून को प्रसारित होने वाले उनके शो पर संत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के बाद अब न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन के मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज़ कराई गई है। आमिश के खिलाफ कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने एफ़आईआर कराई है। उन्होने अमिश पर 16 जून को प्रसारित होने वाले उनके शो पर संत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जीशान ने अमिश के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ कराते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होने ट्वीट कर लिखा "मैं व्यक्तिगत रूप से न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पूर्व बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन गया था। अमीश देवगन विश्व प्रसिद्ध संत हज़रत ग़रीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को कर आसानी से बच कर नहीं निकाल सकते हैं।" जीशान के इस ट्वीट पर काफी लोगों ने अपनी टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा "ग्रेट जॉब ज़ीशान भाई। अल्लाह आप को लंबी उम्र दे।" एक ने लिखा "जब तक मुसलमानो के खिलाफ जहर उगलने वाले अमिश देवगन जैसे लोगों को जेल में नहीं डाला जाएगा। ये नहीं सुधरेंगे।" एक ने लिखा "ज़ीशान भाई बहुत खूब लंबी उम्र दे अल्लाह आपको।" एक अन्य यूजर ने लिखा "उसने इस बार गलती नहीं गुनाह किया है। अमीश देवगन पत्रकार को गिरफ्तार किया जाए।"
बता दें इससे पहले टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने 12 घंटे तक पूछताछ की थी। गौरतलब है कि टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (नागरिकों के किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को भड़काना), 500 (मानहानि), 505(2) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को देने से इंकार कर दिया था।
कट्टरपंथियों ने अमिश को लिया निशाने पर !
न्यूज18 के एंकर अमीश देवगन की एक गलती पर अब उन्हें कट्टरपंथियों की धमकी मिल रही है। उन्होंने 16 जून को अपने शो में ख्वाजा गरीब नवाज के लिए अनजाने में 'आक्रांता' शब्द का प्रयोग कर दिया था। इसके बाद उन्हें हिंदूवादी नेता का हश्र याद दिलाकर बताया जा रहा है कि पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ बोलकर एक गलती कमलेश तिवारी ने भी की थी। सोशल मीडिया पर अमीश देवगन ने अपनी इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर से माफी भी माँग ली है। उन्होंने लिखा, "मेरे एक डिबेट में मैंने अनजाने में खिलजी को चिश्ती कह दिया। इस गलती के लिए मैं तहेदिल से माफी माँगता हुए। इससे सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती, जिनका मैं अपने करता हूँ, उनके अनुयायियों को दुख हो सकता है। मैंने इस दरगाह पर दुआएँ माँगी हैं। मुझे अपनी गलती पर खेद है। "
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.