Breaking News

प्रतापगढ़: मुख्य चिकित्साधिकारी के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, CMO आवास को किया गया सील, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित !

प्रतापगढ़: मुख्य चिकित्साधिकारी के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, CMO आवास को किया गया सील, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित !

इलाके के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद नजीदिकी जिला न्यायालय 16 जून से अनिश्चित काल के लिए हुआ बंद !


प्रतापगढ़: जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद सीएमओ आवास को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पूरे परिवार के साथ ही कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। सीएमओ ने डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया बेटा अंकुर श्रीवास्तव एटा जिले के एक बैंक में नौकरी करते हैं। अंकुर तीन दिन पहले पत्नी और दो बच्चों के साथ प्रतापगढ़ आए जो आवास पर रह रहे हैं। जिला चिकित्सालय में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आवास स्थिति है बुखार की तकलीफ के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने बेटे की कोरोना की जांच कराई तो बेटा कोरोना पॉजीटिव निकला लेकिन डॉक्टरों की सलाह के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेटे के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे परिवार की कोरोना की जांच होगी और उनका आवास सील कर दिया गया है।

16 जून से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा जिला न्यायालय !

प्रतापगढ़ जिले में सीएमओ के बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ स्थित स्थानीय जिला न्यायालय इसी कंटेनमेंट जोन के अंदर आता है। जिसे बन्द कर 16 जून 2020 से अनिश्चित कल के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायालयों  के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए निर्देश के दृष्टिगत लिया गया। इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंटेनमेंट जोन के 250 मीटर तक के दायरे के अंदर आने वाले सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों को 16 जून 2020 से अनिश्चित काल के लिए बंद रखने के निर्देश दिए थे। अब स्थानीय प्रतापगढ़ जिला न्यायलय को इस निर्देश के तहत बंद किया गया है।


-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.