Breaking News

महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

Filmmaking Tips for Surviving a Night Shoot


महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

सेट पर किसी को भी हाथ मिलाकर, किस करके या गले लगाकर हैलो करने की मनाही है. किसी दूसरे का मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है. साथ ही गंदे कपड़ों की धुलाई रोज होनी जरूरी है. सेट पर इस्तेमाल होने वाले सामान को कम करने के लिए भी कहा गया है!


महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

कोरोना वायरस के चलते मार्च के महीने से अभी तक देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि अब खास शर्तों और गाइडलाइन्स के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. इसी के साथ फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू होगी. मार्च के महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है. अब महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है. इसके लिए नए नियम कुछ इस प्रकार हैं!

शुरू होने जा रही फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग !

फिल्म और टीवी सीरियलों के सेट्स पर पाबंदियां लगाई गई हैं, जिनका पालन सभी को करना होगा. नई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 65 की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिला, एक्टर्स या स्टाफ के पार्टनर्स आदि सेट पर नहीं आ सकते. हर फिल्म सेट पर डॉक्टर्स, नर्स और एम्बुलेंस का होना जरूरी है और किसी के भी कोरोना पॉजिटिव निकलने पर तुरंत उसका इलाज होना चाहिए!

महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

सेट पर किसी को भी हाथ मिलाकर, किस करके या गले लगाकर हैलो करने की मनाही है. किसी दूसरे का मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है. साथ ही गंदे कपड़ों की धुलाई रोज होनी जरूरी है. सेट्स पर इस्तेमाल होने वाले सामान को कम करने के लिए भी कहा गया है!

सेट्स पर हर तरह की सफाई रखी जानी जरूरी है. एक टेंट में 5 लोगों से ज्यादा एक बार में नहीं रह सकते. फिल्मों या सीरियल में बड़े सीक्वेंस जैसे शादी वगैरह की शूटिंग मना है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना है!

वीडियो कॉल या कॉन्फ्रेंस पर हो लुक टेस्ट और कास्टिंग!

किसी भी सेट पर 33% स्टाफ को इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. हर सदस्य सेट पर एंट्री करने से पहले अपने हाथ साबुन और पानी से धोएगा, ट्रैवल के समय पहने हुए कपड़ों को बदलेगा और नए साफ कपड़ों को पहनकर काम करेगा. इसके साथ ही स्टाफ के सदस्यों को अपने जूते-चप्पल भी उतारने होंगे और नए फुटवेयर और मोज़े पहनने होंगे, जो वो अपने घर से ही लाएंगे!

महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

गाइडलाइन के अनुसार अगर हो सके तो कास्टिंग, लुक टेस्ट और मीटिंग वीडियो कॉल, वीडियो कॉन्फ्रेंस, फेसटाइम या स्काइप पर की जाए. आर्टिस्ट को अपने घर पर ही तैयार होने की कोशिश करनी है और सेट पर ज्यादा स्टाफ लेकर नहीं आना है. एक्टर्स को अपने साथ एक स्टाफ मेम्बर को लाने की इजाजत है, जो हेयर और मेकअप दोनों कर सके. इसके साथ ही हर तरह की फिटिंग का काम भी एक्टर्स से घर पर ही करने को कहा गया है!

आर्टिस्ट को अपने घर से खाना लाने की सलाह दी गई है. सेट्स पर कम से कम जूनियर आर्टिस्ट होंगे. सभी सदस्य अपना पहचान पत्र लेकर आएंगे. साथ ही उन्हें सेट्स तक ट्रेवल करने के लिए पुलिस से अनुमति लेनी पड़ेगी और आईडी दिखाना होगा!

मेकअप आर्टिस्ट को पहनना होगा PPE किट!

एक्टर्स को खुद से कुछ कॉस्टयूम लाने होंगे, जिन्हें वे शूट पर पहन सकें. प्रिंटिंग की जगह पर सैनिटाइजर का होना जरूरी है. साथ ही स्क्रिप्ट या किसी चीज की कॉपी को कम से कम लोग छुए तो बेहतर होगा. टैलेंट और मेकअप आर्टिस्ट को अपने सेशन के पहले और बाद में हाथ धोने जरूरी हैं!

महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स !

साथ ही हर एक्टर के लिए अलग मेकअप ब्रश, हेयर ब्रश और कंघी का इस्तेमाल जरूरी है. इनका सैनिटाइज होना भी महत्वपूर्ण है. हेयर और मेकअप के समय आर्टिस्ट को PPE पहनना जरूरी होगा, जिससे अलग-अलग लोगों के कॉन्टेक्ट में आने पर भी वो सुरक्षित रहे. एक्टर्स अपने बाल खुद बनाकर आएं तो बेहतर होगा!

हेयर और मेकअप आर्टिस्ट को फेस शील्ड पहनना जरूरी है. वरना हेयर और मेकअप के स्टेशन के बीच 6 फुट का फासला होना चाहिए. डिस्पोजेबल किट का इस्तेमाल मेकअप के समय किया जाए, जिससे इस्तेमाल के बाद उसे फेंका जा सके और अगली बार फ्रेश किट से मेकअप हो!


Report by NB



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.