जम्मू कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने मार गिराए 3 आतंकी !
एलओसी के रास्ते भारत में घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, मारे गए आतंकियों की संख्या हो सकती है 3 से अधिक!
जम्मू - कश्मीर के राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में भारतीय सेना ने एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जब तक हम डेडबॉडीज को रिकवर नहीं कर लेते, तब तक बताना मुश्किल है कि कुल कितने आतंकियों को मारा गया है। इन आतंकियों की संख्या 3 से ज्यादा भी हो सकती है। भारतीय सीमा में पाकिस्तानी सेना लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रही थी। इसी मनसूबे को पूरा करने के लिये पाकिस्तान की सेना कई दिनों से नौशेरा, पूंछ और हीरानगर समेत कई सेक्टरों में लगातार फायरिंग कर रही है। कल रात मेंढर और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ फायरिंग की गई थी।
इस फायरिंग के दौरान मोर्टार भी दागे गए थे। इस फायरिंग में आस पास के रिहायशी इलाकों में लोगों को नुकसान भी पहुंचा है। लेकिन फिर भी पाकिस्तानी घुसपैठिये भारत की सीमा में घुसने में कामयाब नहीं हो पाए। आपको बता दें, पाकिस्तानी सेना की मदद से नौशेरा में एलओसी के रास्ते आतंकी घुसपैठ करने कोशिश कर रहे थे। 28 मई को भारतीय सेना ने एलओसी के पास आतंकियों के एक दल की मूवमेंट को ट्रेस किया और उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने भारी गोलाबारी की। जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना ने यहां पर 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.