Breaking News

हथिनी की मौत को बीजेपी दे रही सांप्रदायिक रंग - कांग्रेस !


हथिनी की मौत को बीजेपी दे रही सांप्रदायिक रंग - कांग्रेस !


नई दिल्ली - केरल में हथिनी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस और केरल सरकार को घेरा तो अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर घटना का सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खिलाने से हुई मौत की घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए उसे बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि बीजेपी के कई नेता, मंत्री और समर्थक केरल के पालक्कड़ जिले में हुई इस घटना को मलप्पुरम जिले की घटना के तौर पर प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ बीजेपी को केरल में एक गर्भवती हथिनी को मारे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग देने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’

वेणुगोपाल के मुताबिक केरल के पालक्कड़ जिले में हथिनी का मारा जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर घटना है। इसकी देश और दुनिया में निंदा हुई है। उन्होंने दावा किया, 'बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस घटना के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। यह घटना पालक्कड़ जिले की है, लेकिन मंत्री और दक्षिणपंथी ट्रोल इसे मलप्पुरम जिले की घटना बता रहे हैं। वे सांप्रदायिक दुर्भावना से गलत सूचना फैला रहे हैं।’

मेनका गांधी ने कांग्रेस पर लगाए थे आरोप!

पशु अधिकारों पर काम करने वाली बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी उसी इलाके के सांसद हैं तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने यह भी दावा किया था कि केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी की हत्या की जाती है। उन्होंने केरल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की पिनराई विजयन सरकार मल्लापुरम में कोई कार्रवाई करने से डरती है।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पटाखे खिलाना और हत्या करना शामिल नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार ने मलप्पुरम में एक हथिनी की हत्या पर गंभीर संज्ञान लिया है। हम इस घटना की उचित जांच करने और दोषियों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पटाखे खिलाना और हत्या करना भारतीय संस्कृति में शामिल नहीं हैं।’


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.