जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके !
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके !
जम्मू कश्मीर में फिर भूकंप आया है। आज दिन में दूसरी बार और पिछले तीन दीन में चौथी बार धरती हिलने से लोग दहशत में हैं। अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। दोपहर 2:10 मिनट पर जम्मू कश्मीर के कटरा से 85 किलोमीटर पूर्व में इसका केंद्र था और तीव्रता 3.9 मापी गई।
इससे पहले मंगलवार सुबह 7 बजे भी मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने कहा, ''सुबह भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर 100 किलोमीटर थी। अधिकारियों ने कहा, ''किसी के भी हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई रिपोर्ट अब तक कहीं से नहीं मिली है।''
An earthquake of magnitude 3.9 struck 85 km east of Katra, Jammu & Kashmir at 2:10 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/FrJJ64xViE
— ANI (@ANI) June 16, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.