Delhi Police ने गैंग का किया पर्दाफाश, CBI अधिकारी बनकर करते थे ठगी !
इस गैंग के बदमाश लोगों के घरों में जाकर खुद को सीबीआई अफसर बताते थे और फिर छापेमारी का डर दिखाकर घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सम्मोहित करके घर में रखे गहने और नगदी अपने साथ ले जाते थे. वे ज्यादातर उन घरों को निशाना बनाते थे जहां पति और पत्नी दोनों नौकरी करते हों!
गैंग का सरगना लखविंदर उर्फ शिवा है जो पंजाब का रहने वाला है. लखविंदर ऐशोआराम की जिंदगी जीने और अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मौजमस्ती करने के मकसद से लगातार इस तरह की वारदातों को अपने दो साथियों सोनू और सनी के साथ मिलकर अंजाम दे रहा था. लॉकडाउन में ये लोग कई वारदातें करके मौजमस्ती के लिए गोवा गए थे. वहां कसीनो में इन लोगों ने सात लाख रुपये भी खर्च किए थे!
यह बदमाश गुरुग्राम के नाईट क्लबों में भी जाते थे. पुलिस ने इनके पास से तीन महंगी गाड़ियां और गहने बरामद किए हैं. लखविंदर का गैंग पैदल चल रही महिलाओं को भी निशाना बनाता था. महिलाओं को सम्मोहित करके लखविंदर पुलिस चैकिंग होने का डर दिखाता और उनसे गहने उतरवा लेता था. पुलिस ने उनके पास से सीबीआई अधिकारी का एक नकली आईकार्ड भी बरामद किया है!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.