Air Force Academy में हुआ कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का आयोजन, 123 नए नभ प्रहरियों को किया गया भारतीय वायुसेना में शामिल !

20 जून 2020 को वायुसेना अकादमी, डूंडीगल में आयोजित एक भव्य कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड समारोह में वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया द्वारा 423 फ्लाइट कैडेट को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्रदान किया गया। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के 44 अफसरों को भी अपना उड़ान प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर विंग्स प्रदान किए गए | इस अवसर पर वियतनाम पीपल्स एयर डिफेंस एंड एयर फोर्स के दो फ्लाइट कैडेट को भी विंग्स प्रदान किए गए।
इस अवसर पर वियतनाम पीपल्स एयर डिफेंस एंड एयर फोर्स के दो फ्लाइट कैडेट को भी विंग्स प्रदान किए गए। फ्लाइंग अफसर अनुराग नैन को उड़ान शाखा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए राष्ट्रपति पट्टिका (प्लाक) और वायुसेनाध्यक्ष स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया जबकि फ्लाइंग अफसर आंचल अग्रवाल को ग्राउंड ड्यूटी शाखा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए राष्ट्रपति पट्टिका से सम्मानित किया गया।
परेड को संबोधित करते हुए वायुसेनाध्यक्ष ने आरंभ में गलवान घाटी में एलएसी की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के वीरों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने कमीशन प्राप्त कर रहे अफसरों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। वायुसेनाध्यक्ष ने इन अफसरों को ध्यान दिलाया कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में सशस्त्र बलों को हर समय तैयार और सतर्क रहने की आवश्यकता है और जोर देकर कहा कि एलएसी पर हो रही हलचल इस बात की एक छोटी झलक मात्र है कि कैसे सशस्त्र बलों को अल्प सूचना पर कार्रवाई करना अपेक्षित होता है।
आखिर में वायुसेनाध्यक्ष ने ग्रेजुएट हो रहे अफसरों को ध्यान दिलाया कि उन्होंने जो पवित्र शपथ ली है वह अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारी निभाते समय हमेशा उनका मार्गदर्शक होनी चाहिए। वायुसेनाध्यक्ष ने एकजुटता की भावना पर बल दिया और ग्रेजुएट हो रहे अफसरों का आह्वान किया कि वे जिस गर्व के साथ अपनी नीली वर्दी धारण करेंगे उसी गर्व के साथ इस सोच को अपनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.