Breaking News

पाकिस्तान से मिली होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई होटल ताज की सुरक्षा !

पाकिस्तान से मिली होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई होटल ताज की सुरक्षा !


मुम्बई - कल यानी 29 जून को होटल ताज में एक फ़ोन आया । जिस पर होटल को बम से उड़ाने की दी गयी धमकी। जांच की गई तो पता चला कि वो फ़ोन पाकिस्तान के कराची से आया था। धमकी मिलते ही आस पास के इलाकों की सुरक्षा को बफ दिया गया है।

फोन पर शख्स ने कहा, कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा. अब ताज होटल में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होगा !


देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है. मुंबई स्थित ताज होटल को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आया है. ये फोन पाकिस्तान से ताज होटल में आया है. फोन पर शख्स ने कहा, "कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा. अब ताज होटल में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होगा."

मुंबई पुलिस को फोन कॉल की तुरंत जानकारी दे दी गई है. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. रातभर मुंबई पुलिस और होटल स्टाफ ने मिलकर सुरक्षा का मुआना किया. यहां आने वाले गेस्ट और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा दक्षिण मुंबई में पुलिस नाकाबंदी बढ़ा दी है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.