BAJAJ के औरंगाबाद प्लांट में 140 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 2 की मौत की पुष्टि।
140 कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कंपनी ने कर दी है।
बजाज पहली कंपनी नहीं जिसने कोरोना संक्रमित कर्मचारी पाए जाने के बाद अपना प्लांट बंद किया है, इससे पहले टोयोटा भी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के चलते प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर चुकी है. बजाज ऑटो ने एक महीने तक चले लॉकडाउन के बाद 22 अप्रैल से सीमित कर्मचारियों के साथ दोबारा कामकाज शुरू किया था. बजाज ऑटो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि औरंगाबाद के नज़दीक स्थित बजाज के प्लांट को अनिश्चित काल के लिए बंद नहीं किया है, बल्की सफाई और स्वास्थ्य प्रक्रिया के चलते प्लांट बंद किया गया है।
लॉकडाउन के बाद 22 अप्रैल से सीमित कर्मचारियों के साथ दोबारा कामकाज शुरू किया था।
देशभर में छाई कोरोना महामारी और उससे उपजे लॉकडाउन के बाद ऑटो जगत को खासतौर पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, ऐसे में जहां कंपनी ने इस मंदी से उभरना शुरू ही किया था कि, इस खबर के सही होने पर दोबारा इस संकट से बजाज ऑटो के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों की मानें तो जून 2020 में बजाज ऑटो की बिक्री 80प्रतिशत सामान्य दशा में आने वाली थी और आने वाले महीने में इसके 90प्रतिशत तक दुरुस्त होने का अनुमान था. हालांकि अगर दोबारा इस प्लांट में कामकाज ठप हुआ है जो इस स्थिति में सुधार के लिए निश्चित तौर पर अब और समय लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.