सागिरका घोष ने माँगा बार्बर, केजरीवाल ने खोल दिए सैलून, ट्विटर पर बताया - जाइए कटवा लीजिए !
सागिरका घोष ने माँगा बार्बर, केजरीवाल ने खोल दिए सैलून, ट्विटर पर बताया - जाइए कटवा लीजिए !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (जून 1, 2020) को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील होंगे। इस दौरान केवल पास के जरिए जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सैलून खोलने की अनुमति है। केजरीवाल के इस फैसले से खुश महिला पत्रकार सागरिका घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये उनके बालों की समस्या को लेकर लगाई गई गुहार का ही नतीजा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाई की दुकान और सैलून खोलने की इजाजत दी। सागरिका ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद कहा।
Hairy problem photo impact! CM @ArvindKejriwal allows barbers and salons. Thank you sir 🙏 #Unlock1 pic.twitter.com/M2kozU8Tr2
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) June 1, 2020
सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "जाइए कटवा लीजिए।" दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कंठ का कहना है कि सीएम केजरीवाल ने महज 60 सेंकेंड के अंदर सागरिका के ट्वीट का जवाब दे दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी लगातार सीएम से पूछ रहे हैं कि उन्होंने टीवी और प्रिंट विज्ञापनों, नए हॉस्पिटल बेड और वेंटीलेटर आदि पर कितने खर्च किए, मगर वो जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सागरिका घोष से मदद माँगी है, क्योंकि सीएम केजरीवाल ने उन्हें तुरंत जवाब दिया।
Pl enjoy ur haircut https://t.co/OCI4MQDySc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस ट्वीट को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वोक श्री सनीचर नाम के एक यूजर ने लिखा, "बालों से दुखी महिला पत्रकार ने लगाई गुहार, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा – 'कटवा लीजिए"
एक यूजर ने लिखा, "आप स्वयं जाकर काटोगे?"
आप स्वयं जाके काटोगे?? 😜
— 🇮🇳 प्रिया राठौड़ 🇮🇳 (@lokarlorajniti) June 1, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, "सेठजी को आम जनता की सुखकारी के आलावा सब कुछ मालूम है। सेठ एक खास बिरादरी के हेयर कट तक की सेवा कर देंगे। दंगाई बलात्कारी के लिए पैसे हैं। पैसे नहीं है तो सिर्फ आम नागरिक और दिल्ली के कर्मचारी के लिए। वरना 12 मिनट की कोरोना की समझ देनी हो पेपर में तीन-तीन पन्ने की ऐड पैसे तो हैं।"
सेठजी को आम जनता की सुखाकारी के आलावा सब कुछ मालूम है। सेठ एक खास बिरादरी के हैर कट तक की सेवा कर देंगे। दंगाई बलात्कारी के लिए पैसे है । पैसे नहीं है तो सिर्फ आम नागरिक और दिल्ली के कर्मचारी के लिए। वरना 12 मिनट की कोराना कि समझ देनी हो पेपर में तीन तीन पन्ने की ऐड पैसे तो हे।
— RAMSINH ZALA (@RAMSINHZALA14) June 1, 2020
बता दें कि सागरिका घोष ने 30 मई को एक ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल से गुहार लगाई थी कि दिल्ली में हेयर कट सर्विस को चालू कर दिया जाए।
CM Mr @ArvindKejriwal sir, kindly allow some hair cut services in Delhi. 🙏 pic.twitter.com/jpey4uTdSn
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 30, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.