इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 को लागू किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन !
इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 को लागू किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन !
प्रतापगढ़ - इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 को लागू किए जाने के विरोध में आज जनपद में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के तत्वावधान में नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज एंड इंजीनियर तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश जनपद भर में बिजली कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर के काम किया और अपने-अपने उप केंद्रों पर कार्यालयों में दोपहर 1:00 से 3:00 बजे के मध्य प्रदर्शन किया!
इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को संबोधित ज्ञापन भेजते हुए इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 को बिजली के निजीकरण और कर्मचारी विरोधी बिल बताते हुए वापस किए जाने की पुरजोर मांग की गई!
जनपद भर में सभी तहसीलों में और जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा, जिला मंत्री राम सूरत, नगर अध्यक्ष शकील अहमद, मंत्री सत्येन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के क्रम में शारीरिक दूरी रखते हुए मास्क बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया!
अधीक्षण अभियंता श्री एसडी सिंह ने इस अवसर पर ज्ञापन लिया और ज्ञापन को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम सभी इस लड़ाई में एक साथ हैं ! प्रदर्शन में मोहम्मद अनवर, उमेश चंद शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, जगत कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, शिवचरण, सुभाष गौड़, शुभ्रांशु, साहबान, सोनू आदि उपस्थित थे!
इसी तरह उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के खंडी कमेटियों के तत्वावधान में कुंडा लालगंज रानीगंज पट्टी आदि मुख्यालयों पर भी बिजली कर्मियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किए गए और ज्ञापन भेजे गए कुंडा में प्रदर्शन का नेतृत्व बिजली कर्मचारी संघ सर्किल कमेटी के अध्यक्ष अरविंद यादव खंडीय अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने किया !
लालगंज में खंडीयअध्यक्ष कमलेश चंद्र तिवारी और एवं अर्जुन सिंह मोहम्मद लतीफ पट्टी में खंडीय प्रथम के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी उपखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह मंत्री विनोद कुमार तिवारी रानीगंज में खंडीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मंत्री अनिल कुमार सिंह कार्यालय मंत्री संतोष कुमार मिश्रा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया !
जनपद के लगभग सभी उप केंद्रों पर 1:00 से 3:00 बजे के मध्य बिजली कर्मचारियों ने काला फीता बांधने हुए एक साथ होकर नारेबाजी की और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का विरोध करते हुए सभा किया उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राम सूरत ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि कोविड-19 वायरस से जब पूरा देश संघर्ष कर रहा है और बिजली कर्मी आंधी पानी आने के बाद भी अपनी सेवाएं दिन रात मेहनत करके निर्बाध बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं बिजली को बहाल कर रहे हैं और 12- 12 घंटे मेहनत कर रहे हैं ऐसे में सरकार निजी करण का बिल लेकर के आ रही है और एस्मा कानून से डरा रही है ! बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा को बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी झेल रहे हैं ! निजीकरण होने पर और भी बुरा हश्र होगा इसलिए इस बात को संविदा कर्मचारी भी बेहतर समझते हैं ! और इसीलिए इस लड़ाई में चाहे संविदा कर्मी हो चाहे विभागीयकर्मी एक साथ हैं हम अपने अंतर्विरोधो के साथ साथ निजीकरण के खिलाफ एक है सरकार ने निजीकरण या बिजली कर्मियों के दमन का रास्ता अख्तियार किया तो सरकार को कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ेगा !
-वरिष्ठ पत्रकार उदय सिंह मौर्य की रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.