Breaking News

शनिवार को घोषित किए जाएंगे UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जारी होगी Digital Marksheet !

शनिवार को घोषित किए जाएंगे UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जारी होगी डिजिटल मार्कशीट !


UP Board Exam Results 2020 काफी दिनों से इतज़ार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतज़ार कल होगा खत्म. कल शनिवार को घोषित किए जाएंगे UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट. जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं!

इस बार जारी होगी Digital Marksheet !

कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार Marksheet छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को Digital Marksheet दी जाएगी. इसके लिए स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें. डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे. बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो!

5 मई से शुरू हुई कॉपियों की चेकिंग !

बता दें कि कॉपियों की चेकिंग मार्च में ही शुरू कर दी गई थी लेकिन फिर कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा. बाद में तीसरे फेज का लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन का काम फिर से शुरू कर दिया गया. 5 मई से पूरे प्रदेश के ग्रीन जोन के जिलों से कॉपियों की चेकिंग शुरू की गई . बाद में ऑरेंज जोन और फिर रेड जोन में भी कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया गया. हालांकि, कुछ अध्यापकों को कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया था, लेकिन सुरक्षा के पूरे उपाय अपनाकर सरकार ने कॉपियों के मूल्यांकन का काम जारी रखा!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.