Breaking News

आपदा के वक्त आखिर ऐसी सियासत क्यों? बस विवाद पर कांग्रेस MLA ने प्रियंका गांधी को घेरा, मिला नोटिस।

Rebel MLA Aditi Singh's cousin to join Congress today - India News


आपदा के वक्त आखिर ऐसी सियासत क्यों? बस विवाद पर कांग्रेस MLA ने प्रियंका गांधी को घेरा, मिला नोटिस।


उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस (Congress) की तरफ से एक हजार बसें चलाने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मामले पर पहले यूपी सरकार और प्रियंका गांधी आमने-सामने आ गईं. जिसके बाद लेटर वॉर शुरू हो गया.

वहीं अब कांग्रेस पार्टी की विधायक अदिति सिंह (MLA Aditi Singh) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) द्वारा यूपी सरकार को भेजी बसों की लिस्ट पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अदिति सिंह को अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया है. अदिति सिंह यूपी की रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

अदिति सिंह ने ट्वीट कर बोला हमला!


विधायक अदिति सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई'

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा

कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब सीएम योगी जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.