IPL महज धन कमाने का धंधा, T20 वर्ल्ड कप पर न मिले तरजीह: एलन बॉर्डर!
IPL के आयोजन को लेकर एलेन बॉर्डर ने उठाया सवाल, आईपीएल को बताया पैसा कमाने का धंधा!
मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एलन बॉर्डर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) महज पैसा कमाने का धंधा है और इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर इसे तरजीह देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है तो कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए आईपीएल का 13वां चरण अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। बॉर्डर ने एबीसी के 'ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो' कार्यक्रम में कहा, 'मैं इससे खुश नहीं हूं। विश्व संस्था के टूर्नमेंट को स्थानीय प्रतियोगिता पर तवज्जो दी जानी चाहिए। इसलिए अगर वर्ल्ड कप टी20 नहीं हो सकता तो मुझे नहीं लगता कि आईपीएल आयोजित हो सकता है। मैं इस फैसले पर सवाल उठाऊंगा.. यह सिर्फ पैसा कमाने का धंधा है, क्या ऐसा नहीं है?' उन्होंने कहा, 'विश्व टी20 को निश्चितरूप से तरजीह दी जानी चाहिए। घरेलू बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने जाने से रोकना चाहिए।' ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई 15.50 करोड़ रुपये करने वाले गैर भारतीय खिलाड़ी हैं। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और डेविड वार्नर (David Warner) के भी अपनी फ्रैंचाइजी से लुभावने अनुबंध हैं। बॉर्डर जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में भारत का काफी दबदबा है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान करता है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल को टी20 विश्व कप पर तवज्जो दी जाती है तो यह 'गलत रास्ते पर जा रहा है।'

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.