अयोध्या में भीषण सड़क हादसा दो बसों की टक्कर में गई 2 लोगों की जान, चार घायल!
अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में 2 लोगों ने गवाइं जान, चार लोग घायल भी हुए!
अयोध्या: अयोध्या में थाना रौनाही क्षेत्र में एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाइवे पर पंचर खड़ी एक लग्जरी बस से दूसरी लग्जरी बस की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत अभियान चलाया। अस्पताल में घायलों का हाल-चाल लेने डीएम और एसएसपी भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सतीचौरा के पास हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस हरियाणा के गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी। तभी हाइवे पर पंचर खड़ी दूसरी बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सवारियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस फिलहाल हादसे की वजहों का पता लगा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.