सोनुसूद के बाद अब दिल्ली से स्वरा भास्कर ने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुचाने की थामी कमान !
सोनुसूद की राह पर दिल्ली से स्वरा भास्कर ने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुचाने की थामी कमान,क्या निभा पाएंगी सोनू सूद जैसी ज़िम्मेदारी?
सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ के विलेन नही बल्कि रियल लाइफ के हीरो बनकर उभरे हैं। हर तरफ हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। कुछ लोगों ने तो उन्हें भगवान का दर्जा भी दे डाला है। जहां सोनू सूद मुम्बई के प्रवासियों को उनके घर पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे तो उन्ही की तर्ज़ पर दिल्ली से प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुँचाने की ज़िम्मेदारी मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने कंधों पर ले ली है।
Pls share name and contact details and we will try and help. https://t.co/1MVZREVMrp
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020
इन दिनों प्रवासी मज़दूरों का लगातार पलायन जारी है। लोग सरकार से गुहार लगा कर थक जाते हैं तो उन्हें सोनुसूद जैसे महान व्यक्ति की शरण का सहारा मिलता है । ऐसे में स्वरा भास्कर भी पीछे नही हैं। उन्होने भी दिल्ली प्रवासियों को उनके घर पहुँचाने की ठान ली है।
नाम और नम्बर यहाँ भेजिए 🙏🏽 https://t.co/Gp3YhVNlRX
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020
ट्विटर पर लोग उन्हें भी ट्वीट करके हेल्प मांग रहे हैं। और उन्होंने अपना काम शुरू भी कर दिया है।
Pls share name and contact numbers. https://t.co/7EDS6ePthC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020
अगर सोनू सूद और स्वरा भास्कर की तरह और भी लोंगो के दिल इन मज़दूर और मजबूर लोगों के लिए पिघलने लगे तो कुछ ही दिनों में ये लाचारी भारत से गायब हो जाएगी।
नाम और नम्बर भेजें। https://t.co/jjV1PCZ9rt
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 28, 2020
अंत मे एक ही बात कहना है - किसी पर उंगली उठाने के बजाए हाथ आगे बढाइये किसी की गिरती हालात को संभालिये।
जय हिंद
रिपोर्ट - By NB
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.