अनुष्का शर्मा की पाताल लोक घिरी विवादों में, पंजाब के एक वकील ने दर्ज की शिकायत!
कुछ दिन पहले ही बीजेपी विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और अब सिख समुदाय ने भी इस वेब सीरीज को घेरे में लेते हुए इसके तीसरे एपिसोड पर सवालिया निशान खड़े किए हैं!
जहां एक तरफ अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर प्रोड्यूसर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही बीजीपी एमएलए ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. और अब सिख समुदाय ने भी इस वेब सीरीज को घेरे में लेते हुए इसके तीसरे एपिसोड पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
पंजाब के एक लॉयर ने प्राइम वीडियो और अनुष्का शर्मा समेत पाताल लोक के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका आरोप है कि वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. उनके मुताबिक एपिसोड में सिखों को दूसरी जाति के लोगों को बदनाम करते हुए दिखाया गया है जोकि एक अपराध है और सिखों की छवि को समाज में खराब कर रहा है
बता दें कि तीसरे एपिसोड में जब गुनहगार तोप सिंह का इतिहास बताया जा रहा होता है उस दौरान दिखाया गया है कि कैसे तोप सिंह पंजाब के एक गांव में रहता है और उसे नीची जाति का होने की वजह से सरदारों की प्रतारणा झेलनी पड़ती है. फिर एक दिन गुस्से में आकर वो उन सरदारों को जान से मार देता है जो उसका मजाक बना रहे होते हैं. इसके बाद बदले की भावना मन में लिए उन सरदारों के परिवार वाले तोप सिंह के घर में उसे मारने आते हैं. तब तक तोप सिंह भाग चुका होता है. वे सरदार तोप सिंह को ना पाकर गुस्सा जाते हैं और उसकी मां का यौन उत्पीड़न करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.