टीवी चैनलों ने जमातियों को लेकर ब्रेकिंग में चलायी 13 दिन पुरानी खबर, फरीदाबाद पुलिस ने कहा दर्शकों को गुमराह न करें !

टीवी चैनलों ने जमातियों को लेकर ब्रेकिंग में चलायी 13 दिन पुरानी खबर, फरीदाबाद पुलिस ने कहा दर्शकों को गुमराह न करें !
दो टीवी पर कल ब्रेकिंग न्यूज़ के रूप में खबर चलाई गई की, इंडोनेशिया व फिलिस्तीनी मरकज जमाती फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए। जबकि फरीदाबाद पुलिस ने चैनलों को विडियो अटैच कर ट्वीट करते हुए कहा कि ये गिरफ़्तारी 12 मई को हुयी थी व 19 मई को कोर्ट से इन सब को रिहा कर दिया था। जानबूझकर पुरानी खबर को ब्रेकिंग के रूप मे चलाकर दर्शको को गुमराह ना करें।
फरीदाबाद पुलिस का ट्वीट -
@Republic_Bharat पर आज ब्रेकिंग न्यूज़ के रूप में खबर चलाई गई की, इंडोनेशिया व फिलिस्तीनी मरकज जमाती फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए।ये12 मई को गिरफ्तार किए व 19 मई को कोर्ट से रिहा हो गये थे।कृप्या जानबूझकर पुरानी खबर को ब्रेकिंग के रूप मे चलाकर दर्शको को गुमराह ना करे।@ABPNews pic.twitter.com/JDtJ7Nfo74
— Faridabad Police (@FBDPolice) May 25, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.