जल्दी है जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट्स,प्रदेश के कुल 67 जिलों में 99.06 फीसदी कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है प्रदेश के 67 जिलों में 99 फीसदी तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो चुका है पूरा, शेष कार्य के एक से दो दिन में पूरा होने की संभावना !
इलाहाबाद: प्रदेश के कुल 67 जिलों में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। अब सिर्फ आठ जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शेष है। ऑरेंज जोन के एक जिले बस्ती और रेड जोन के सात जिलों में मूल्यांकन कार्य बाकी है, जिसे किया जा रहा है। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली और वाराणसी में मूल्यांकन कार्य शेष है, यहां का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश के 281 मूल्यांकन केंद्रों में से कुल 268 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है। बचे 13 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य अभी जारी है।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष अब तक 99.06 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन एक या दो दिन में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में लगा हुआ है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो गई थीं। वहीं कॉपियों के मूल्यांकन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया। बोर्ड अब तक 99.06 फीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कर चुका है।
ऐसे में यूपी बोर्ड सीबीएसई और सीआईएससीई से आगे निकल गया है। ये दोनों बोर्ड अभी अपनी परीक्षाएं ही पूरी नहीं करा सके हैं जबकि यूपी बोर्ड रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई और सीआईएससीई की 10वीं 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। उससे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। बताते चलें कि यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कार्यकाल जल्दी है समाप्त होने वाला है, ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि उनके अवकाश प्राप्ति से पहले ही यूपी बोर्ड अपने रिजल्ट्स जारी कर सकता है।
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं!
शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 81 हजार 141 मामले सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन 15 जून तक जारी रखने का फैसला लिया. उधर, पंजाब में भी यह 30 जून तक जारी रहेगा। हालांकि, सभी राज्य केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रतिबंधों में छूट देंगे. देश में लॉकडाउन का पांचवां चरण 30 जून तक लागू रहेगा. इस दौरान कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.