मध्य प्रदेश में जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी, चोरों ने उड़ाईं 5 रोटियां और 1900 रुपये।
मध्य प्रदेश में जज के घर हुई चोरी, चोरों ने उड़ाईं 5 रोटियां और 1900 रुपये।
सीधी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कोरोना काल में रोटी की चोरी हुई है. यह चोरी न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई है. शहर में चारों तरफ पुलिस का पहरा होने के बावजूद चोरों ने जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से पांच रोटी और 1900 रुपये उड़ा दिए. चोरों ने रात को न्यायिक मजिस्ट्रेट की छत काटकर पांच रोटी और 1900 रुपये पार कर दिए. चोर छत की जाली काटकर किचन से दाखिल हुए थे.
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस खोजी कुत्ते के सहारे चोरों की शिनाख्त करने में जुटी है।
#कोरोनाकाल में रोटी की चोरी वो भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से, ,चोरों ने 1900 रुपये और रसोई में पड़ी 5 रोटियां निपटा दीं @ndtvindia @ndtv #COVIDー19 #LockdownPuzzles #lockdown #Lockdownextention #Covid_19mx #Corona #CoronavirusIndia pic.twitter.com/1EvooDFTVJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 23, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.