दूल्हे को वरमाला पहनाते ही अचानक स्टेज पर ही गिर गई दुल्हन, हार्ट अटैक से हुई मौत।
![]() |
| फोटो - शिवांगी और विवेक |
दूल्हे को वरमाला पहनाते ही अचानक स्टेज पर ही गिर गई दुल्हन, हार्ट अटैक से हुई मौत।
बतादें कि मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मलिहाबाद के भदवाना गांव की है। बारात लखनऊ के पास के इलाके बुद्धेश्वर से आई थी। शादी शिवांगी और विवेक की थी, स्टेज पर दोनों पहुंचे, तस्वीर भी आई है जिसमें दोनों एक-दूसरे को माला पहनाने के लिए खड़े हैं। शिवांगी ने विवेक को माला पहनाई और थोड़ी देर बाद अचानक शिवांगी स्टेज पर बेहोश होकर गिर गई। परिवार वाले तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। शिवांगी की उम्र सिर्फ 21 साल थी। पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक से मौत के कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें लोगों की उम्र काफी कम थी।
इंडियन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक भारत में हार्ट अटैक के लगभग 50 फीसदी मामले 50 साल से कम और 25 फीसदी मामले 40 साल से कम उम्र के लोगों में देखने को मिल रहे हैं। वहीं WHO के मुताबिक, भारत के शहरों में रहने वाले 12 फीसदी और गांवों में रहने वाले करीब 10 फीसदी लोगों में किसी ना किसी तरह की दिल की बीमारियां हैं। देश में होने वाली कुल मौतों में से 28 फीसदी मौतें दिल की बीमारियों से होती हैं। हर साल करीब 20 लाख लोगों की मौत हार्ट अटैक से होती है।
हार्ट अटैक की बड़ी वजह है - एथेरोस्क्लेरोसिस, इसका मतलब हुआ धमनियों में फैट, कोलेस्ट्रॉल जैसी चीज़ों का जमा होना। कुछ समय पहले हमारी साथी सरवत ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित भूषण शर्मा से हार्ट अटैक को लेकर बात की थी, डॉ अमित ने बताया था कि अगर दिल की धमनियों में फैट या कोलेस्ट्रॉल जमा हो रहा हो तो धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं और हार्ट अटैक पड़ जाता है। इसके होने के पीछे डाइट एक बड़ी वजह है, अगर डाइट में बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट, फैट, फ़ास्ट फ़ूड और रिफाइंड कोलेस्ट्रॉल है तो धमनियों में रुकावट हो सकती है। स्मोकिंग, शुगर, स्ट्रेस, नींद की कमी और बढ़ी हुई धड़कन भी इसके कारण हैं।
डॉ अमित के अनुसार, इसमें इंसान को छाती में भारीपन महसूस हो सकता है। अगर दिल के आसपास दर्द हो रहा है तो वो हार्ट अटैक का लक्षण नहीं है। पसीना, घबराहट, बेचैनी महसूस होगी, ऐसा एंजाइना में होता है। तीन वर्ग ऐसे हैं जिनको एंजाइना पेन नहीं होगा। डायबिटीज के पेशेंट, औरतों और बुज़ुर्गों में भी छाती में भारीपन महसूस नहीं होगा। जो डायबिटीज के पेशेंट हैं या बुज़ुर्ग हैं अगर उनको 50-55 के बाद सांस की तकलीफ हो रही है। एसिडिटी या गैस हो रही है तो उस लक्षण को भी नजरअंदाज ना करें।
बतादें कि देश में हर 7 मिनट में 2 हार्ट अटैक के केस सामने आते हैं. ऐसे में किसी भी तरह के लक्षण होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह जरूर लें।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.