मॉल में चल रहा था स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार, 14 महिलाएं समेत 9 पुरुष गिरफ्तार।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
मॉल में चल रहा था स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार, 14 महिलाएं समेत 9 पुरुष गिरफ्तार।
दअरसल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना 58 क्षेत्र सेक्टर 61 स्थित शोप्रिक्स मॉल में स्पा की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने मॉल मेंछापा मारा और वहां आपत्तिजनक स्थिति में लड़के और लड़कियां पाए गए।
हालांकि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि सभी 14 महिलाएं और 9 युवकों जो कि ग्राहक थे के अलावा मॉल का मैनेजर अखिलेश व मालिक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से पुलिस को कुछ नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक वस्तुए भी मिली हैं।
पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5000 से 6000 हजार रुपये वसूले जाते थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा शामिल है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में 2 साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसके लिए दिल्ली, नोएडा और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। लड़कियों में दो नाबालिग बताई जा रही हैं।
हाल ही में नोएडा के नामी वेव मॉल में भी पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया था। वहां एक नहीं बल्कि कई स्पा सेंटर चलाए जा रहे थे। जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने वहां से 14 लड़कियां समेत 6 पुरुषों को हिरासत में लिया था।
8 दिसंबर 2020 को नोएडा के एक स्पा सेंटर में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 युवतियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। जो छापे के दौरान अलग अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.