Breaking News

अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट हुयी आउट, सभी सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी फिल्म।

Khabar72, Latest News, Today Hindi News, World News, Bollywood News
फोटो - फिल्म सूर्यवंशी का दृश्य




मुम्बई (Bollywood): रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी'(Sooryavanshi) की रिलीज पर काफी दिनों से लटकी हुई है। पहले यह फिल्म साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से थिएटर बंद हो जाने के कारण फिल्म के निर्माता रिलीज डेट को टालते रहे। अब फिल्म को लेकर ख़बरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) स्टारर यह फिल्म इस साल 2 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म कैसे और कहां रिलीज होगी, इसे लेकर भी रोजाना नई-नई खबरें सामने आ रही हैं।



लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म सभी मल्टीप्लैक्स (Multiplex) में रिलीज न होकर, सिंगल स्क्रीन (Single Screen) और नॉन नेशनल म्लटीप्लैक्स में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज को लेकर एक अलग ही योजना बनाई है।



सूत्रों के हवाले से खबर है कि देश भर में थिएटर खुलने के बाद 'सूर्यवंशी' के निर्माता फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि वो यह फिल्म सिर्फ सिंगल स्क्रीन और नॉन नेशनल म्लटीप्लैक्स में रिलीज करेंगे। इस फैसले के असर के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया- यह फिल्म देश के बड़े मल्टीप्लैक्स जैसे- 'PVR, Carnival, INOX में रिलीज न होकर, छोटे सिनेमाघरों पर फोकस करेगी।'



अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे न सिर्फ फिल्म के बिजनेस कलेक्शन पर असर पड़ेगा बल्कि इससे मल्टीप्लैक्स के बिजनेस स्ट्रीम पर गलत प्रभाव पड़ेगा। कुछ रिपोर्ट्स यह भी बता रही हैं कि यह फिल्म सिर्फ सिंगल स्क्रीन और OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कोरोना काल के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में किस कदर सफल हो पाती है।



आपको बता दें कि 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। फिल्म पिछले साल 24 मार्च को देशभर में रिलीज की जानी थी। लेकिन फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ही देश में लॉकडाउन लग गया और इसके बाद चर्चा हुई की फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखते हैं 2 अप्रैल को फिल्म रिलीज होती है या इसे भी आगे बढ़ाया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.