Breaking News

9 फरवरी को आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन ने किसानों पर की कार्यवाही।

Khabar72, Live-News, Kisan-News, Viral-News, India-News
फोटो




9 फरवरी को आयोजित की गई किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन ने किसानों पर की कार्यवाही।



लखनऊ: किसानों द्वारा अलीगढ़ जिले में बीती 9 फरवरी को आयोजित की गई महापंचायत को लेकर प्रशासन ने किसानों पर की कार्रवाई। प्रशासन की तरफ से कोरोना महामारी अधिनियम के तहत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह महापंचायत अलीगढ़ के थाना गौंडा क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इसमें RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, अजय हुड्डा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।



गौरतलब है कि, कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान 2 महीनों से अधिक समय से दिल्ली में आंदोलनरत हैं। एक तरफ जहां किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार संसोधन की बात करती है। इसको लेकर सरकार और किसानों के बीच कई चरणों की बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकल सका है।



बतादें की भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के आह्वान पर यूपी के मुजफ्फरनगर से शुरू महापंचायत देश के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। जिसी क्रम में अलीगढ में भी आयोजित की गई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.