बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, करीना और सैफ के घर आया नया मेहमान।
News Today
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, करीना और सैफ के घर आया नया मेहमान।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बेटे को जन्म दिया है। सैफ-करीना दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी डिलीवरी के दौरान पति सैफ उनके साथ मौजूद थे। हालांकि यह खुशखबरी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से मिली है।(News Today)
करीना और सैफ अपने घर में आए इस नए मेहमान को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं अपने दूसरे बच्चे को लेकर कपल काफी प्राइवेसी रखना चाहते हैं। जिसकी वजह तैमूर का जल्दी लाइमलाइट में आना माना जा रहा है। इतना ही नहीं अपने दूसरे बच्चे के नामकरण को लेकर करीना कपूर ने कहा था, 'तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद के बाद मैंने और सैफ अली खान ने फिलहाल इस बारे में नहीं सोचा है, हम इसे आखिर तक छोड़ना चाहते हैं और फिर सभी को सरप्राइज देंगे।'(News Today)
बतादें कि करीना कपूर अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं। करीना इस दौरान अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहीं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहीं। इतना ही नहीं करीना को कई बार बाहर भी स्पॉट किया गया और उन्होंने मीडिया से भी बात की। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई बॉलीवुड अभिनेत्री प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह मीडिया के सामने आए। (News Today)
बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों को फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था। तीन साल तक डेट करने के बाद सैफ-करीना ने शादी करने का फैसला किया था। बॉलीवुड के इस रॉयल कपल को प्यार से 'सैफीना' भी कहा जाता है। इतना ही नहीं सैफ-करीना या तैमूर की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। (News Today)

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.