Breaking News

UP में तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली मंजूरी, जल्द ही इन दोनो एयरपोर्ट से भी मिलेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा।

Khabar72, Live News, Word News, India News, News Today
सांकेतिक चित्र


UP में तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली मंजूरी, जल्द ही इन दोनो एयरपोर्ट से भी मिलेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा।


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाईअड्डे (Kushinagar Airport) को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) के परिचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से आवश्यक मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जून में कुशीनगर हवाईअड्डे (Kushinagar Airport) को अंतरराष्ट्रीय सुविधा (International Service) का दर्जा दिए जाने को मंजूरी दे दी थी। मंत्रिमंडल ने कहा था कि इससे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।



अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) शुरू करने के बाद यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रदान करने वाला हवाईअड्डा (Airport) बन जाएगा। पुरी ने ट्वीट किया, ‘कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा बौद्ध सर्किट में यात्रा सुगम हो सकेगी.’ बौद्ध सर्किट में नेपाल, बिहार और उत्तर प्रदेश कनेक्टेड है। नेपाल के लुम्बिनी में गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। बिहार के गया में ज्ञान की प्राप्ति हुई और कुशीनगर में निर्वाण हुआ।



अभी राज्य के दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बन रहा है।



उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए काफी मेहनत की है। अधिकारी के मुताबिक पहले रनवे, अप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड, नाली की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, ATC टॉवर, फायर स्टेशन, अंडरग्राउंड टैंक जैसे काम पूरा किए फिर इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस के लाइसेंस के लिए एप्लिकेशन डाला गया था। सारा काम पहले ही पूरा हो चुका था, इसलिए लाइसेंस मिलने में परेशानी नहीं हुई।



उन्होंने बताया कि यूपी सरकार जेवर और अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन काम में बहुत तत्परता दिखा रही है। आने वाले दिनों में यहां से भी इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवा उपलब्ध होगी। इन दो एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद अगर इंटरनेशनल फ्लाइट की मंजूरी मिलती है तो उत्तर प्रदेश के पांच एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा होगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.