Breaking News

दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ GST कलेक्शन, लगातार तीसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार।

Khabar72, Live News, GSTR, World News, Viral News
सांकेतिक चित्र



दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ GST कलेक्शन, लगातार तीसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार।


साल 2020 के दिसंबर महीने में 1,15,174 करोड़ रुपये का (GST) जीएसटी कलेक्शन हुआ है और ये अब तक की एक माह में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन की डिमांड और इकनॉमी में रिकवरी का ही ये असर है कि कलेक्शन में इजाफा हुआ है।



वित्त मंत्रालय के द्वारा बयान जारी कर बताया है कि दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपये रहा है। और ये आंकड़ा 1 जुलाई 2017, जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से अब तक सर्वाधिक है।



वहीं जीएसटी कलेक्शन में दिसंबर महीने में जो इजाफा हुआ है वह पिछले 21 महीने में सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय ने कलेक्शन में इस ग्रोथ के पीछे मूल रूप से दो कारण बताए हैं। एक तो कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लॉकडाउन लगा जिसका असर अक्टूबर-नवंबर महीने तक आते आते पूरी तरह खत्म हो चुका था। दूसरा कारण ये भी माना जा रहा है कि जीएसटी न भरने वालों के खिलाफ सरकार ने अभियान चलाया है और टैक्स विभाग ने कई सारे नए तरीके भी अपनाए हैं जिसकी वजह से कलेक्शन को बूस्ट मिले।



87 लाख GSTR-3B फॉर्म भरे गए। नवंबर महीने के जीएसटी लिए 31 दिसंबर से पहले करीब 87 लाख GSTR-3B फॉर्म भरवाए गए हैं। पिछले साल इस महीने के मुकाबले दिसंबर 2020 में इंपोर्ट सामानों से कुल टैक्स वसूली करीब 27% ज्यादा रही, वहीं घरेलू ट्रांजैक्शंस से करीब 8% ज्यादा वसूली की गई।



लगातार तीसरे महीने कलेक्शन 1 लाख Cr के पार हुआ। जीएसटी कलेक्शन में लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है। ये लगातार तीसरा महीना है जब GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। दिसंबर में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 21,365 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी कलेक्शन 27,804 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 57,426 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके साथ करीब 8,579 करोड़ रुपये की सेस वसूली की गई।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.