Breaking News

रिपब्लिक टीवी के सम्पादक अर्णब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार, अर्णब ने मुंबई पुलिस पर लगाया हाथापाई करने का आरोप।

Khabar72, Latest News, Live News, World News, Hindi News,
फोटो - अर्णब गोस्वामी



रिपब्लिक टीवी के सम्पादक अर्णब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार, अर्णब ने मुंबई पुलिस पर लगाया हाथापाई करने का आरोप। 


रिपब्लिक टीवी के सम्पादक अर्णब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चैनल के मुताबिक मुम्बई पुलिस की एक टीम बुधवार की सुबह अर्णब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गयी।


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस का कहना है की अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर 53 वर्ष के एक इंटीरियर डिजाइनर के आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अर्णब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके व उनकी पत्नी, बेटे और सास-ससुर के साथ हाथापाई की है।



वहीं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने अर्णब गोस्वामी पर कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि "मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं"




वहीं अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है कंगना ने ट्वीट किया है, लिखा है "पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर, इन्हें बाल खींचने दें। हमारे खुलकर बोलने पर हमला करने दें। फांसी लगने से पहले इनके चेहरों पर मुस्कुराहत आने दें। आजादी का कर्ज चुकाना है"।



हम आपको बताते हैं अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी आखिर किस मामले में हुई है। वेबसाइट लाइव ला के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को आत्महत्या के लिए उकसाने के साल 2018 के एक मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है।


वहीं रिपब्लिक टीवी का कहना है कि यह केस बंद हो चुका था जिसे दोबारा खोला गया है। हालांकि मुंबई पुलिस ने अभी तक नहीं बताया कि कार्रवाई किस मामले में हुई है। मगर समझा आता है कि अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी का मामला एक इंटीरियर डिजाइनर के कथित आत्महत्या से जुड़ा है।


बतादें कि मई 2018 में कथित तौर पर आत्महत्या से पहले लिखें खत में उन्होंने आरोप लगाया था कि अर्णब गोस्वामी ने रिपब्लिक नेटवर्क के स्टूडियो का इंटीरियर डिजाइनिंग कराने के बाद भुगतान नहीं किया था। इस साल सितंबर में महाराष्ट्र विधानसभा में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाखिल किया गया था। जिसे विधानसभा ने स्वीकार कर लिया था उसके बाद कहा जा रहा था कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सदन जल्दी कार्रवाई शुरू कर सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अन्वय के मामले में अर्णब गोस्वामी की जांच होगी। इससे कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के अंदर जस्टिस फॉर अन्वय का हैस्टैग भी खूब चला था।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.