Breaking News

दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश, प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई।

Khabar72, Breaking News, Delhi News, World News, India News, Viral Khabar
फोटो



दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश, प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई।




नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में हल्की बारिश हुई,
 बारिश की वजह से लोगों को रहत मिली बारिश हो जाने से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है


बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपात स्थिति में पहुंच गया
।शनिवार को पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण बनी धुंध आसमान में छाई रही



पटाखे जलाने के कारण फैले हुए धुंए की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर शनिवार शाम को वायु प्रदूषण ख़तरनाक़ स्तर तक पहुंच गया। दिल्ली में दिवाली के मौक़े पर पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई थी। लेकिन शनिवार शाम इसका जम कर उल्लंघन हुआ और लोगों ने देर रात तक जमकर पटाखे जलाए।



बतादें कि दिल्ली के आनंद विहार, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाक़ों, आईटीओ और लोधी रोड के इलाक़े में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ख़राब स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के हवाले से समाचार एजेंसी एनएनआई ने कहा है कि शनिवार रात 11 बजे जहां आनंद विहार में वायु में ख़तरनाक पीएम 2.5 पार्टिकल की मात्रा 481 मापी गई, वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाक़ों में पीएम 2.5 का स्तर 444 रहा. आईटीओ में पीएम 2.5 का स्तर 457 और लोधी रोड इलाक़े में 414 रहा।



वहीं आनंद विहार में वायु में पीएम 10 पार्टिकल की मात्रा 460 मापी गई, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाक़े में पीएम 10 का स्तर 382, आईटीओ में 415 और लोधी रोड इलाक़े में 322 रहा।






वहीँ समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली की हवा में ख़तरनाक स्तर तक पीएम 2.5 पहुंचने में 32 फीसदी योगदान पराली जलाने से पैदा हुए धुंए का था। दिवाली के कारण जलाए गए पटाखों ने स्थिति और ख़राब कर दी।जबकि शनिवार रात 10 बजे के आसपास दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 454 रहा।






शनिवार रात दिवाली का जश्न ख़त्म होने के बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाक़ों में धुंए की एक मोटी परत देखी गई। दिल्ली से सटे इला़कों में पराली जलाने के कारण पैदा हुए धुंए की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा था। ऐसे में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिवाली से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने  यहां पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर रोक लगा दी थी।



बतादें कि दिल्ली समेत पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और कई और केंद्र शासित प्रदेशों में भी पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पूर्ण या आंशिक तौर पर रोक लगा दी गई थी।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.