ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस सतर्क, नेताओं को दिए स्ट्रॉन्गरूम पर नजर रखने के निर्देश।
![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस सतर्क, नेताओं को दिए स्ट्रॉन्गरूम पर नजर रखने के निर्देश।
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि सभी 38 जिलों में वह अपने नियत स्थान पर रहें और स्ट्रॉन्गरूम में रखी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर नजर बनाए रखें। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए लगभग सभी एग्जिट पोल में महागठबंधन की जीत का अंदेशा लगाया गया है।
एग्जिट पोल के नतीजों से अभिभूत कांग्रेस ने पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे समेत कई वरिष्ठ नेताओं को पटना भेजा है। इस कदम के पीछे पार्टी का उद्देश्य सहयोगियों के साथ उचित समन्वय बनाए रखना और संभवत: चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अपने विधायकों को संगठित रखना है।
इसके साथ ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, झारखंड की मंत्री बन्ना गुप्ता, राजस्थान के दो मंत्री- राजेंद्र यादव और रघु शर्मा के साथ पंजाब में विधायक गुरकीरत सिंह कोटली भी पटना में ही डेरा जमाए हुए हैं। बिहार में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.